Home ताजा हलचल बजट सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस पूछ रही थी प्रधानमंत्री कहां हैं...

बजट सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस पूछ रही थी प्रधानमंत्री कहां हैं ! तभी मोदी ने दी दस्तक

0
Uttarakhand News
पीएम मोदी

बजट सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में कांग्रेस पूछ रही थी प्रधानमंत्री कहां हैं. उसी समय पीएम मोदी ने सदन पहुंच कर सबको चौंका दिया. बता दें कि विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के बजट सत्र की कार्यवाही से लगातार गायब रहने पर आरोप लगाता रहा है.

लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल और असम चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं और सदन में नहीं आ रहे. बता दें कि सदन स्थगित होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे.

कांग्रेस के रवनीत सिंह ने पीएम मोदी को लेकर सवाल पूछा था, इसके कुछ देर बाद ही पीएम मोदी सदन में पहुंच गए. प्रधानमंत्री के पहुंचते ही सदन में भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस दौरान सदन में पहुंचे.

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई हैै. इसी के साथ बजट सत्र की कार्यवाही समाप्त हो गई. बता दें कि लोकसभा के बजट सत्र के दौरान 18 बिल पास किए गए.

मालूम हो कि 4 राज्यों 1 केंद्र शासित प्रदेशों में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसी को लेकर संसद के मौजूदा बजट सत्र की अवधि कम की गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version