शुरू की तैयारी: उत्तराखंड आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की बॉर्डर पर होगी कोरोना की जांच

देश में चौथी लहर की आहट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना महामारी को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उत्तराखंड सरकार भी सक्रिय हो गई है. अब राज्य में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर कोरोना की जांच करने की धामी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.

जल्द ही सरकार इसकी गाइडलाइन भी जारी कर सकती है. बता दें कि हर साल गर्मी के सीजन में उत्तराखंड आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है. बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम के अलावा जो लोग भी बाहर से आएंगे उन सभी की टेस्टिंग भी की जाएगी.

धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. अभी राज्य में कोरोना के 83 केस हैं. ये सभी व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं. ऐसे में उत्तराखंड में भी कोरोना केस बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. सरकार बॉर्डर पर ही पर्यटकों और यात्रियों की कोविड जांच शुरू कर सकती है.

बता दें कि अगले महीने 3 मई से चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है, ऐसे में कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना जांच अनिवार्य की जा रही है. जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं.

मुख्य समाचार

नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    आतंक के बीच बड़ा फैसला: पूर्व R&AW चीफ आलोक जोशी बने NSAB के नए अध्यक्ष

    ​भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का...

    Related Articles