Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने 29 जून तक और बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने 29 जून तक और बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू

0
तीरथ सिंह रावत

अभी फिलहाल उत्तराखंड में जनजीवन सामान्य नहीं होने वाला है. आने वाले अभी समय भी कुछ पाबंदी जारी रहेंगी. वहीं दूसरी ओर राज्य में लगातार हो रही बारिश से आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है. कई जिलों में गंगा उफान पर बह रही है.

तीरथ सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 29 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है. पूर्व में 22 जून तक कोविड कर्फ्यू को बढ़या गया था जिसके बाद प्रदेश सरकार ने इसे 29 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इस दौरान प्रदेश में पांचों दिन दुकानों को खोला जाएगा.

कोविड संक्रमण को कम होता देख प्रदेश सरकार अभी कोविड कार्फ्यू को खोलने के मूड में नहीं है. इस दौरान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक बाजार को खोला जाएगा. साथ ही होटलों और सरकारी कार्यालयों में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा.

वही होटल और रेस्टोरेंट 50% की मंजूरी के साथ खुलेंगे, रात 10 बजे से 6 बजे तक होटल बंद रहेंगे. वहीं 50% उपस्थिति के साथ बार भी खुल सकेंगे . नगरीय क्षेत्रों में रात्रि को कोविड कर्फ्यू रहेगा . शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी है. सुबोध उनियाल का कहना है कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version