Home क्रिकेट अब मुंबई में भी बिजनेस, टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली महान...

अब मुंबई में भी बिजनेस, टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली महान सिंगर किशोर कुमार के बंगले में खोलेंगे रेस्टोरेंट

0

बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां बिजनेस के क्षेत्र में भी हाथ आजमा रहीं हैं. यानी अपने अपने करियर के साथ अन्य व्यवसाय में भी इन्वेस्ट कर रहे हैं. हालांकि यह चलन आज का नहीं है वर्षों से चला आ रहा है. यही वजह है बॉलीवुड से लेकर खेल की दुनिया से जुड़े लोग लग्जरी लाइफ जीते हैं.

शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी, सोनू सूद सैफ अली खान, टाइगर श्रॉफ, समेत तमाम अभिनेताओं का फिल्मों के साथ बिजनेस भी चमक रहा है. ऐसे ही क्रिकेटर भी अपना बिजनेस बढ़ाते जा रहे हैं. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली हरभजन सिंह से लेकर तमाम खिलाड़ियों का बिजनेस खूब फल फूल रहा है.

ऐसे ही विराट कोहली लगातार अपने नए-नए बिजनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ‌विराट कोहली मुंबई में नया रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी कर रहे हैं. ‌इसके लिए उन्होंने किशोर कुमार के मुंबई स्थित जुहू वाले बंगले को लीज पर लिया है. विराट एक हाई ग्रेड रेस्टोरेंट शुरू करने जा रहे हैं, इसका काम करीब-करीब पूरा हो चुका है.

कहा जा रहा है कि अगले महीने ये रेस्टोरेंट शुरू हो जाएगा. विराट कोहली ने ग्रेट सिंगर किशोर कुमार का बंगला 5 साल के लिए लीज पर लिया है. ‌किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि किशोर कुमार का बंगला ‘गौर कुंज’ मुंबई के जुहू तारा रोड पर स्थित है.

किशोर दा इसी बंगले में रहा करते थे. विराट ने इससे पहले भी कई बिजनेस में इन्वेस्ट किया है. बता दें कि विराट कोहली का यह पहला रेस्टोरेंट नहीं है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के आरके पुरम में साल 2017 में नुएवा रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी. इसके साथ ही यह साउथ अमेरिकन और अन्य कॉन्टिनेंटल डिशेज के लिए भी फेमस है.

विराट ने इससे अलावा कई और बिजनेस में भी इन्वेस्ट किया है. वे दिल्ली में One8commune नामक रेस्टोबार के भी मालिक हैं. साथ ही उनकी कपड़ों और जूतों का भी ब्रांड Wrogn ब्रांड के भी को-फाउंडर हैं. इसके अलावा वो यूएई रॉयल्स (टेनिस टीम) के को-फाउंडर हैं.

–शंभू नाथ गौतम


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version