7 साल के रिकॉर्ड स्तर पर क्रूड ऑयल, जानिए पेट्रोल डीजल का हाल

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर चल रही हैं. ब्रेंट क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल से महंगा हो गया है. लेकिन महंगे होते क्रूड के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतें पिछले तीन महीने से स्थिर हैं. आज मंगलवार के लिए भी आईओसीएल ने पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. राहत की बात है कि आज भी कीमतों में कोई बढोतरी नहीं की गई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.बता दें कि वाहन ईंधन कीमतों में 4 नवंबर 2021 से बदलाव नहीं हुआ है. उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाया था. माना जा रहा है कि राज्यों में विधानसभा चुनावों और महंगाई को देखते हुए सरकार ईंधन के रेट बढ़ाने से बच रही है.

देश के 4 महानगरों समेत प्रमुख शहरों में आज का भाव
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
– गांधीनगर पेट्रोल 95.35 रुपये और डीजल 89.33 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर
– पोर्ट ब्लेयर पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं . इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

क्रूड ऑयल
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 93 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं. क्रूड ऑयल का यह रेट पिछले सात साल में हाइएस्ट है. इसमें और तेजी की आशंका जताई जा रही है. डिमांड के मुकाबले कम ग्लोबल सप्लाई, रूस और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिका में खराब मौसम के चलते क्रूड की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत डिमांड को देखते हुए जल्द क्रूड का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है. सिर्फ इस साल इसका भाव करीब 20 फीसदी तक चढ़ चुका है.






मुख्य समाचार

राशिफल 15-09-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- व्यावसायिक सफलता की प्रबल योग बन रहे हैं....

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

Topics

More

    राशिफल 15-09-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- व्यावसायिक सफलता की प्रबल योग बन रहे हैं....

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    Related Articles