Home उत्‍तराखंड लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है कि देश का प्रत्येक नागरिक...

लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने मत का प्रयोग करे: सीएस ओमप्रकाश

0
मुख्य सचिवओमप्रकाश

देहरादून|…. सोमवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उत्तराखंड सचिवालय प्रांगण में सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी. मुख्य सचिव ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने मत का प्रयोग करे.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने यह एक अच्छी परम्परा शुरू की है. इस शपथ का हर नागरिक को पालन करना चाहिए. मुख्य सचिव ने इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग की थीम एवं वार्षिक कैलेण्डर का भी विमोचन किया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर इलैक्ट्रॉनिक इलैक्टोरल फोटो पहचान पत्र ( Electronic Electoral Photo Voter Identity Card ) शुरू किया गया है.

बताया कि इस इलैक्ट्रॉनिक इलैक्टोरल फोटो पहचान पत्र को डाउनलोड कर डिजिटल लॉकर जैसे माध्यमों में सुरक्षित रखा जा सकेगा. इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस.ए. मुरूगेशन भी उपस्थित थे.

https://twitter.com/DIPR_UK/status/1353659250136899585

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version