Home करियर तय तारीखों में ही होगी यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, देखें पूरा...

तय तारीखों में ही होगी यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल

0

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी सूचना है. आपकी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तारीखों में ही होगी. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेस मेन्स 2021 एग्जाम डेट बदलने से इनकार कर दिया है.

आयोग ने इस संबंध में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है. अब यह तय है कि यूपीएससी सीएसई मेन्स 2021 एग्जाम 07 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएंगे.

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने लेटेस्ट नोटिस में कहा है कि ‘कोविड-19 की मौजूदा परिस्थितियों की अच्छी तरह समीक्षा करने के बाद आयोग ने यह फैसला लिया है कि सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 का आयोजन पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होगा. यानी ये परीक्षाएं 07, 08, 09, 15 और 16 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएंगी.’

ओमिक्रॉन के कारण फैल रही कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जा रही हैं. ऐसे में यूपीएससी ने सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वे सुनिश्चित करें कि पाबंदियों के कारण सिविस सर्विस मेन्स 2021 के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो. खास कर उन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में समस्या न आए जो कंटेनमेंट या माइक्रो-कंटेनमेंट जोन से आ रहे हैं.

आयोग ने कहा है कि अगर जरूरत हो, तो यूपीएससी सीएसई मेन्स 2021 एडमिट कार्ड और परीक्षा संचालकों के आईडी कार्ड को मूवमेंट पास के तौर पर इस्तेमाल किया जाए.

इसके अलावा राज्यों से यह भी अपील की गई है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में मदद करने के लिए परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जाए. कम से कम परीक्षा से एक दिन पहले यानी 06 जनवरी 2022 से लेकर 09 जनवरी 2022 तक और फिर 14 जनवरी 2022 से लेकर 16 जनवरी 2022 तक जितनी हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी दी जाए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version