Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा उत्तराखंड में 21 सितम्बर तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, नई एसओपी जारी

उत्तराखंड में 21 सितम्बर तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, नई एसओपी जारी

0
सांकेतिक फोटो

धामी सरकार ने कोराना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह और आगे बढ़ा दिया है. यानी अब कर्फ्यू 21 सितंबर तक जारी रहेगा. सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है.

जारी एसओपी के मुताबिक अब शादी समारोह में क्षमता के पचास फीसद लोगों को कोविड प्रोटोकाल के साथ शामिल होने की अनुमति जिला प्रशासन देगा. इन समारोहों में समिल्लित होने वाले व्यक्तियों, कैटरिंग स्टाफ और वेडिंग प्वाइंट प्रबंधन/स्टाफ के पास अगर कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा तो उन्हें आरटीपीसीआप रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं.

प्रदेश में अभी कोविड कर्फ्यू लागू है. इसकी अवधि मंगलवार सुबह छह बजे खत्म हो रही है. अभी कर्फ्यू के दौरान सभी गतिविधियां संचालित हो रही हैं, हालांकि, शादियों व समारोह में अभी भी सीमित संख्या में ही व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी जा रही है. बाजार सप्ताह में छह दिन खुल रहे हैं तो शापिंग माल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल आदि 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं.

स्कूल व कालेज भी अब खुल चुके हैं. सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, उद्योग सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं. प्रदेश से भीतर व बाहर आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है. अन्य राज्यों से आने वालों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है.

छूट केवल उन्हीं को दी जा रही है, जिन्होंने आने से पहले वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनसे कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है. अभी राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है. बावजूद इसके सरकार जारी नियमों को ही यथावत रखते हुए कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version