Home ताजा हलचल 2022 के पहले चक्रवाती तूफान ‘असनी’ ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में दी...

2022 के पहले चक्रवाती तूफान ‘असनी’ ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में दी दस्तक, 24 घंटों में मचा सकता है तबाही

0
सांकेतिक फोटो

2022 के पहले चक्रवाती तूफान ‘असनी’ ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में रविवार को दस्तक दे दी. तटीय इलाकों में तेज हवाओं के बीच भारी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में इसके और तेज होने की आशंका जताई है.

स्थानीय प्रशासन युद्धस्तर पर आवश्यक इंतजाम करने में जुटा है. तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. एक से दूसरे द्वीप के बीच चलने वाले जहाजों को रोक दिया गया है. चेन्नई और विशाखापट्टनम के बीच शिपिंग सर्विस भी बंद कर दी गई है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं.

भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का जो क्षेत्र बना था, वह पूर्व और पूर्वोत्तर की ओर बढ़ गया है. इसके रविवार को गहराने की संभावना है. सोमवार को ये चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.

मौसम विभाग ने ट्विटर पर बताया कि रविवार को अंडमान द्वीप समूह में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. निकोबार द्वीप समूह में भी कहीं-कहीं पर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने मछुआरों को आगाह किया है कि वो 22 मार्च तक बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान निकोबार द्वीपों के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य और उत्तर-पूर्व इलाकों में न जाएं. असनी तूफान के असर को देखते हुए अंडमान निकोबार के मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण ने 22 मार्च तक इलाके में सभी पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी है. पोर्ट ब्लेयर से समुद्र के रास्ते आसपास के द्वीपों पर आने जाने की सर्विस रोक दी गई है.

अंडमान में मौसम बिगड़ने की आशंका को देखते हुए भारतीय तटरक्षक दल ने मोर्चा संभाल लिया है. मछुआरों को समुद्र से निकाला जा रहा है. राहत और बचाव के उपाय भी कर लिए गए हैं. अंडमान निकोबार प्रशासन ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 03192-245555/232714 और टोल फ्री नंबर 1800-345-2714 भी जारी कर दिए हैं.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version