हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का अति महत्वपूर्ण स्थान होता है. इस पक्ष में लोग अपने पूर्वजों और पितरों की आत्मा को शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध करते हैं. इससे पूवज और पितृ प्रसन्न होकर अपने घर परिवार और शुभ चिंतकों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. जिससे घर परिवार में धन दौलत और ऐश्वर्य की वृद्धि होती है.
पितृ पक्ष कब से होगा प्रारंभ
पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से आरंभ हो रहा है. यह हर वर्ष भादो की पूर्णिमा तिथि से आश्विन मास की अमावस्या तिथि तक मनाया जाता है.
इस साल में भादो की पूर्णिमा 20 सितंबर 2021 को होगी इसी दिन पितृ पक्ष शुरू हो रहा है. और इसका समापन 6 अक्टूबर 2021 को होगा. पितृ पक्ष की पहली श्राद्ध 20 सितंबर को और अंतिम श्राद्ध 6 अक्टूबर को किया जायेगा.
पितृ पक्ष 2021 में श्राद्ध की तिथियां: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल पितृ पक्ष 20 सितंबर से शुरू होंगे, जो कि 6 अक्टूबर को समाप्त होंगे. इस साल 26 सितंबर को पितृ पक्ष की कोई तिथि नहीं है.
पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर 2021
प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर 2021
द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर 2021
तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर 2021
चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर 2021
पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर 2021
षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर 2021
सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर 2021
अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर 2021
नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर 2021
दशमी श्राद्ध – 1 अक्तूबर 2021
एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर 2021
द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर 2021
त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर 2021
चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर 2021