Home उत्‍तराखंड दीपक रावत फिर एक्शन में, हल्द्वानी बाजार में की छापेमारी, फिर….

दीपक रावत फिर एक्शन में, हल्द्वानी बाजार में की छापेमारी, फिर….

0

हल्द्वानी| इन दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी और निरीक्षण का कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में दीपक रावत आज हल्द्वानी बाजार की सड़कों पर उतरे. इस दौरान दुकानदारों की ओर से फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की.

उन्होंने तत्काल नगर निगम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा बाजार में धड़ल्ले हो रहे पॉलिथीन के इस्तेमाल पर भी नाराजगी वक्त की. उन्होंने नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट को पॉलिथीन के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कालाढूंगी रोड पर हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट में भी छापेमारी की. जहां आरा मशीन में लकड़ी के स्टॉक और बिजली खपत में संदिग्धता पाए जाने पर विद्युत एवं वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जांच कराई.

साथ ही खाम की जमीन पर बनी दुकानों में बिना परमिशन के दो मंजिला बनाए जाने पर कई दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए. कमिश्नर दीपक रावत ने बाजार में टैक्स चोरी कर लाए जा रहे गुटके और सिगरेट पर भी जीएसटी के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

वहीं, कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को भी शहर की व्यवस्थाओं को देखना चाहिए. गौर हो कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को भी हल्द्वानी के आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की थी. जहां कई तरह की अनियमितताएं पाई गई थी.

जिसके बाद कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिए थे. आज फिर एक बार कुमाऊं कमिश्नर जिला प्रशासन के टीम के साथ सड़कों पर उतरे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. वहीं, उनके निरीक्षण के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version