Home खेल-खिलाड़ी DC vs KXIP IPL: दिल्ली कैपिटल्स का रोमांचक...

DC vs KXIP IPL: दिल्ली कैपिटल्स का रोमांचक आगाज, सुपर ओवर में किंग्ल इलेवन पंजाब को दी मात

0

दुबई| रविवार को आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की भिड़ंत हो रही है.

रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी स्पिनरों की मौजूदगी के चलते दिल्ली कैपिटल्स का रविवार को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पलड़ा भारी रहेगा.

टाई होने के बाद दिल्ली की टीम ने सुपर ओवर में पंजाब को मात दी है. पंजाब ने सुपर ओवर के दौराम महज 2-2 का स्कोर बनाया था.

दिल्ली के कगिसो रबाडा ने सुपर ओवर में 3 गेंदों में दो विकेट झटके, जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स को 3 रनों का मामूली सा टारगेट मिला.

पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल की धमाकेदार 89 (60) पारी के दम पर दिल्ली के खिलाफ मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया था.

किंग्स इलेवन पंजाब ने 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 157-8 रन बनाकर मैच को टाई कर लिया.

दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए. दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए. उन्होंने अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी की.

उन्होंने 21 गेंदों में 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने क्रिस जॉर्डन द्वारा डाले गए 20वें ओवर में तीन चौके और 3 छक्के मारे.

उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 39 का योगदान दिया. पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, शेनन कॉट्रेल ने दो और रवि बिश्नोई ने एक विकेट हासिल किया.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स अंतिम एकादश:
शिखर धवन, पृथ्‍वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायेर, मार्कस स्‍टोइनिस अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्तजे, मोहित शर्मा

किंग्‍स इलेवन पंजाब अंतिम एकादश: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, निकोल्‍स पूरन, कृष्‍णप्‍पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, शेल्‍डन कॉटरेल, रवि बिश्‍नोई, मोहम्‍मद शमी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version