उत्तराखंड चुनाव: बीजेपी , कांग्रेस के वोटर एक बार हमें वोट दें’, केजरीवाल ने इस अपील के बताए 10 बड़े कारण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उत्तराखंड चुनाव के सिलसिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ‘एक बार हमें वोट दे दो’ की पुरज़ोर अपील राज्य की जनता से की. केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस और भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है और ये पार्टियां अपने संगठन के भीतर ही लड़ रही हैं इसलिए उत्तराखंड के लोगों को आम आदमी पार्टी को ही वोट देना चाहिए.

केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस समर्थकों से कहा कि आप को एक बार वोट देकर देखें, तो उन्हें भी उत्तराखंड में एक अच्छी सरकार से मिलने वाले तमाम फायदे मिलेंगे.

उत्तराखंड चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी के अलावा मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के साथ ही इस बार आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में मुकाबले को त्रिकोणीय करने का दम भर दिया है. एक दिन पहले ही आप का 10 सूत्रीय एजेंडा या घोषणा पत्र जारी करने के बाद मंगलवार को उत्तराखंड में एक प्रेस वार्ता करते हुए तमाम पार्टियों के वोटरों से केजरीवाल ने आप को सपोर्ट करने की अपील करने के दौरान कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लिया बल्कि सवालों के जवाब देते हुए कई बिंदुओं पर अपनी बात रखी. इन्हें आप सिलसिलेवार देख सकते हैं.

1. सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री और केजरीवाल के बीच हुए ट्विटर वॉर पर केजरीवाल ने कहा, जनप्रतिनिधियों का आपस में तू तू मैं मैं, आरोप प्रत्यारोप करना अच्छी बात नहीं है. योगी के आरोप के मामले में मुझे जो कहना था, मैं ट्विटर पर कह चुका हूं.

2. उत्तराखंड में कैसे काम करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा की सुविधाएं और रोज़गार नहीं है. इन तीनों मोर्चों पर हमने दिल्ली में सफलता से काम किया है. उत्तराखंड के गांवों तक भी हम दिल्ली मॉडल पहुंचाएंगे.

3. लेकिन कैसे करेंगे? इस पर केजरीवाल ने कहा, सरकारी स्कूल बेहतर बनाएंगे. यहां भी मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे जहां दवाएं, टेस्ट की सुविधा होगी और गंभीर मामलों के लिए मोहल्ला क्लीनिकों के पास एंबुलेंस होंगी. रोजगार को लेकर उन्होंने कहा, सरकारी नौकरियों से भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद खत्म करेंगे.

4. केजरीवाल ने बड़ा ऐलान दोहराते हुए कहा, हम 1 लाख नए रोज़गार देंगे. कैसे देंगे? पहले तो पुराने खाली पद भरे जाएंगे. फिर हमने जो टूरिज़्म को बढ़ावा देने और उत्तराखंड को अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कही है, इससे हज़ारों को रोज़गार मिलेगा. जो युवा पलायन कर गए हैं, वो भी वापस आ जाएंगे, ये भी उम्मीद है.

5. किसानों की समस्याएं कैसे सुलझाएंगे? मैं कोई घोषणा नहीं करता, मैं बातचीत करता हूं. हम किसानों से बातचीत कर हल निकालेंगे. केंद्र सरकार एमएसपी नहीं देगी तो हम कोशिश करेंगे कि हम दें. हमारी नीयत साफ है.

6. आप पर विधानसभा चुनाव के टिकट बेचे जाने के आरोप पर केजरीवाल ने कहा, पार्टी में टिकट बेचे जाने जैसा कोई मामला नहीं है. अगर कोई सबूत दे दे, तो मैं दोषी को न केवल पार्टी से निकाल दूंगा, ​बल्कि जेल भिजवा दूंगा. आरोप लगते रहते हैं, लेकिन मैंने भ्रष्टाचार कभी बर्दाश्त नहीं किया. ऐसे आरोप पर एक नेता को दिल्ली में कैबिनेट मंत्री पद से निकाल दिया था.

7. मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा, हम उत्तराखंड में स्कूल बनाएंगे, जहां सारे धर्म के बच्चे पढ़ेंगे. सारे धर्मों के लिए स्कूल कॉलेज होने ही चाहिए.

8. उन्होंने दावा किया, पंजाब में हमारी सरकार बन रही है, उत्तराखंड से भी अपील है कि यहां भी सरकार बनवाएं. सर्वे में आप के पिछड़ने पर उन्होंने कहा, ‘नई पार्टी के वोट का आंकलन करना मुश्किल होता है. दिल्ली चुनाव से पहले सर्वे में हमें नकार दिया गया था लेकिन हमने सरकार बनाई.

9. महिलाओं को एक हज़ार रुपये महीने देने की स्कीम पर उन्होंने कहा, उत्तराखंड चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच से यह सुझाव आया था, जो हमें बेहतर लगा. इसे उत्तराखंड चुनाव में हमने अपनाया है और इस पर स्टडी करके दिल्ली के लिए भी ऐसी स्कीम बना रहे हैं.

10. गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने के सवाल के लिए केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को जवाब देने के लिए कहा. कोठियाल ने कहा गैरसैंण के आसपास के 30 किमी की मैपिंग कर रहे हैं. कितनी लैंड उपलब्ध है, सारे विभागों के हिसाब से हम प्लान तैयार कर रहे हैं. वित्तीय मामले समझ रहे हैं और प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में पूरा खाका बना रहे हैं. इसे परमानेंट राजधानी बनाया जाएगा.

साभार-न्यूज 18

Related Articles

Latest Articles

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

0
रायपुर| कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान...

देहरादून: नहीं रहे इस्कॉन इंडिया के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज, तीन दिन से...

0
इस्कॉन के सबसे वरिष्ठ संन्यासियों में से एक और इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार सुबह देहरादून...

पेटीएम को एक और झटका, प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

0
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद से पेटीएम (Paytm) संकट में फंसी हुई है. टॉप...

लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, 1,352 उम्मीदवार...

0
देश में चुनावी मौसम की बयार के बीच आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने जा रहा...

पहलवान बजरंग पूनिया की मुश्किलें बढ़ी, नाडा ने किया सस्पेंड

0
भारत के स्टार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के लिए पेरिस ओलंपिक में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. नाडा ने रविवार 5...

आम चुनाव 2024: श्‍याम रंगीला ने पीएम मोदी के सामने ठोकी ताल, बताई वाराणसी...

0
देश में आम चुनाव के दो चरण के मतदान हो चुके है. तीसरे चरण का मतदान 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों पर 7...

कांग्रेस पार्टी ने जेपी नड्डा सहित शीर्ष नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, एक...

0
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा सोशल मीडिया...

एयर इंडिया से ज्यादा समान लेकर सफर करना पड़ेगा महंगा, फ्री बैगेज लिमिट किया...

0
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया से ज्यादा समान लेकर सफर करना महंगा होने वाला है. क्योंकि एयर इंडिया ने फ्री बैगेज लेकर...

IPL 2024 GT Vs RCB: फाफ-कोहली की शानदार पारी, गुजरात 4 विकेट से हारी

0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 52वें मैच में बेंगलुरु ने गुजरात को...

राशिफल 05-05-2024: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0
मेष-: आज स्टॉक मार्केट और रियल एस्टेट में निवेश के नए अवसरों पर नजर रखें. अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें. रोजाना योग...