दिल्ली के सीएम केजरीवाल उत्तराखंड की जनता तक पहुंचा रहे ये संदेश

नमस्कार, मैं अरविंद केजरीवाल बोल रहा हूं, कैसे हैं आप. आप की सरकार आयी तो उत्तराखंड में भी दिल्ली की तरह फ्री बिजली पानी मिल सकता है. शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बेहतर हो सकती हैं. ये दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का वो आडियो मैसेज है जो उत्तराखंड के लोगों तक पहुंच रहा है.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने ये सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में ये जानकारी दी. बताया कि अरविंद केजरीवाल एक आडियो संदेश के जरिए उत्तराखंड के हर जनमानस से जुड़ रहे हैं. उनका एक मिनट का मैसेज फोन के जरिए जन जन तक पहुंच रहा है.

जिसमें वो सबसे पहले कोराना को लेकर हाल चाल पूछ रहे हैं और उसके बाद बताते हैं कैसे उत्तराखंड की तरह दिल्ली में भी कुछ सालों पहले जनता परेशान थी. लेकिन जब से आम आदमी पार्टी दिल्ली में आई तब से दिल्ली में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें सब बेहतर हो गए. बिजली,पानी भी फ्री मिलने से लोग खुश हैं और अब 24 घंटे वहां बिजली रहती. वो अपने इस संदेश के जरिए कह रहे हैं कि उत्तराखंड में भी आपको बिजली,पानी फ्री मिल सकता है.

अच्छी सड़कें बन सकती. स्वास्थ्य और शिक्षा यहां भी दिल्ली से बेहतर हो सकती है. वो उत्तराखंड को बेहतर उत्तराखंड बनाने का आव्हान भी करते. आनंद ने कहा कि इस मैसेज के जरिए अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के घर-घर तक पहुंचेंगे. पत्रकार वार्ता में उमा सिसोदिया भी मौजूद रही.

साभार-लाइव हिंदुस्तान

मुख्य समाचार

सीएम धामी से मिले अभिनेता परेश रावल, शूटिंग के लिए मिल रहे सहयोग पर की सरकार की तारीफ

सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में...

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को मिली ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

केंद्र सरकार ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को...

Topics

More

    कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को मिली ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

    केंद्र सरकार ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को...

    Related Articles