Home ताजा हलचल दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने जताई कोरोना के तीसरे लहर की आशंका, केंद्र...

दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने जताई कोरोना के तीसरे लहर की आशंका, केंद्र सरकार से की ये बड़ी अपील

0

दिल्ली|…. गत वर्ष 2020 में आई कोरोना की पहली लहर के बाद अब देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. सामने आ रहे नए मामलों के बीच अब कोरोना की तीसरी लहर की बात भी कही जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना के तीसरे लहर की आशंका जताई है. एक ट्वीट के जरिए सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दो बड़ी अपील की है.

अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लिखा, ‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों . बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.”

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4482 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 265 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट का सिलसिला जारी है. अब यह 7% के नीचे पहुंच गई है. अब यह 6.89% है. 7 अप्रैल के बाद सबसे कम है. एक्टिव मामलों की संख्या अपने शिखर से लगभग आधी हो गई है. एक समय करीब एक लाख एक्टिव मामले हो गए थे, अब 50 हज़ार के करीब हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version