भाजपा पर भी बरसे: सपा-आप के साथ गठबंधन को लेकर चली आ रही अटकलों के बीच केजरीवाल के तीखे बोल लगा गए ‘ब्रेक’

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे. सीएम केजरीवाल दिल्ली से अपनी पूरी चुनावी तैयारी के साथ लखनऊ पहुंचे. केजरीवाल ने रैली के जरिए चुनावी बिगुल फूंक दिया. मैदान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ को देखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री गदगद नजर आए. ‌

अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ समेत पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 साल में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ श्मशान घाट बनवाएं और न केवल श्मशान घाट बनवाए बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाया. कोरोना के दौरान सबसे खराब व्यवस्था उत्तर प्रदेश में हुई थी.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यूपी में बीजेपी के सबसे बड़े नेता ने आकर कहा था कि अगर यूपी में कब्रिस्तान बनते हैं तो श्मशान घाट भी बनने चाहिए. पुरानी सरकार ने सिर्फ कब्रिस्तान बनवाए और योगी सरकार ने सिर्फ श्मशान घाट बनवाए, हमें मौका मिलने पर आपके बच्चों के लिए स्कूल और सबके लिए अस्पताल बनवाएंगे. इसके साथ आज केजरीवाल ने सपा के साथ पिछले काफी दिनों से चली आ रही गठबंधन पर भी लगभग विराम लगा दिया.

कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.‌‌ तब यह कयास लगाए जा रहे थे कि विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन हो सकता है.

लेकिन आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने लखनऊ दौरे के दौरान जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला उससे अब दोनों पार्टियों के गठबंधन की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. साल के पहले दिन शनिवार को अखिलेश यादव के यूपी में मुफ्त बिजली के एलान पर अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि मुफ्त बिजली देना एक चमत्कार है जो सिर्फ केजरीवाल कर सकता है.

आजकल कई दल 300 यूनिट फ्री बिजली की बात कर रहे हैं, लेकिन ये फॉर्मूला सिर्फ मेरे पास है. इसलिए हमारे अलावा कोई ये काम नहीं कर सकता. अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद मैंने ये वर मांगा कि हर देशवासी को भगवान राम का दर्शन करा सकूं.

इसलिए हमने तीर्थयात्रा योजना के तहत धर्मस्थलों पर फ्री में भेजने का काम करते हैं. यूपी में हमारी सरकार आई तो हर व्यक्ति को अयोध्या या अजमेर का मुफ्त दर्शन कराने का काम करेंगे.

शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

विज्ञापन

Topics

More

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    31 लाख में विदेश भेजने का झांसा: IGI एयरपोर्ट पर फर्जी शेंगेन वीजा रैकेट का पर्दाफाश

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर पुलिस...

    Related Articles