Home ताजा हलचल दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

0
दिल्ली के सीएम केजरीवाल

दिल्ली में लगातार चल रहे निगम के बुलडोजर के खिलाफ राजनीति ने तूल पकड़ा हुआ है. दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों से बुलडोजर चलाने पर रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ इसपर बैठक भी कर चुके हैं.

सरकार ने अपने नोटिस में कहा है कि तीनों नगर निगम एक अप्रैल से लेकर अब तक जितने भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए हैं उनकी विस्तार से रिपोर्ट पेश करे और अब तक सारा आंकड़ा भी उपलब्ध कराए.

बता दें कि शुरू से ही आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आवाज बुलंद करती रही है. खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह अतिक्रमण के खिलाफ हैं, मगर वह एमसीडी के एक्शन के तरीकों से खुश नहीं हैं.

दरअसल, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बीते महीने से ही अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी है. जहांगीरपुरी से बुलडोजर के एक्शन का शुरू हुआ सिलसिला शाहीनबाग, मंगोलपुरी समेत नजफगढ़ तक जा पहुंचा.

एमसीडी ने दावा किया कि उसने अवैध कब्जों और अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाया. तीनों एमसीडी ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में खूब बुलडोजर चलवाए और अवैध कब्जों और अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version