Home ताजा हलचल दिल्ली: एनडीए में पास होने वाले सैनिक स्कूल के बच्चों से मिलेंगे...

दिल्ली: एनडीए में पास होने वाले सैनिक स्कूल के बच्चों से मिलेंगे केजरीवाल, 32 छात्रों ने पास की है परीक्षा

0

दिल्ली सरकार के पहले शहीद भगत सिंह आर्म्ड र्फोसेज प्रिपेटरी स्कूल (एएफपीएस सैनिक स्कूल) के पहले बैच के 32 बच्चों ने पहली बार में ही एनडीए परीक्षा पास कर बाजी मारी है। इनमें नौ लड़कियां भी शामिल हैं। इन बच्चों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम मुलाकात करेंगे। केजरीवाल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है

दिल्ली सरकार का आर्म्ड र्फोसेज स्कूल देशभर में दूसरे नंबर पर रहा जहां सर्वाधिक बच्चों ने इस परीक्षा को पास किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इतने बच्चों का एनडीए परीक्षा पास करना गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री ने एक्स कर कहा कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह आर्म्ड र्फोसेज प्रिपेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो देशभर में किसी एक स्कूल से एनडीए परीक्षा पास करने वाले छात्रों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल ने पहले ही साल में बेहतरीन नतीजे दिखाए हैं। मुझे यकीन है कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे। 

Exit mobile version