Home ताजा हलचल किसान ट्रैक्टर रैली: दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 93 को पुलिस...

किसान ट्रैक्टर रैली: दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 93 को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 200 लोग हिरासत में

0
फोटो साभार

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को शहर में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 200 लोगों को हिरासत में लिया.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक योगेंद्र यादव सहित कई नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज किए गए हैं. इन पर पुलिस के साथ हुए NOC के करार की अवहेलना का आरोप है.

दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली वेस्टर्न ज़ोन में 93 लोगों को गिरफ्तार किया है. गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए एक शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक आयोग गठित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर की गई.

याचिका में 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और हिंसा के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों या संगठनों के खिलाफ प्रासंगिक दंड प्रावधानों के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने के लिए संबंधित प्राधिकरण को निर्देश देने की भी मांग की गई है.

किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान कल दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में FIR दर्ज की गई है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version