Home करियर राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख बदलने की मांग पर बोर्ड ने...

राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख बदलने की मांग पर बोर्ड ने कही ये अहम बात

0
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली रीट परीक्षा की तारीख को बदलने की मांग लगातार उठ रही है. नेता हों या छात्र, सभी लोग पिछले कई दिन से मांग उठाते हुए कह रहे हैं कि 25 अप्रैल को होने वाली परीक्षा की तारीख को बदला जाए क्योंकि उस दिन महावीर जयंती है और जैन समाज के आवदेकों को परीक्षा देने में परेशानी हो सकती है.

इसे लेकर कई अभ्यार्थियों के मन में संदेह भी है लेकिन इस संदेह को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) के अध्यक्ष डॉ डीपी जरोली ने दूर किया है. उन्होंने कहा कि आदवेदक किसी भी प्रकार के भ्रम में ना रहे और परीक्षा अपने तय समय यानि 25 अप्रैल, 2021 को ही होगी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट परीक्षा की तैयारियां में जुटा हुआ है.

एक हिंदी अखबार के मुताबिक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जरोली ने बताया कि 25 अप्रैल के अलावा कोई भी रविवार परीक्षा के लिए खाली नहीं है.

दरअसल इससे पहले वाले रविवार को कोई ना कोई परीक्षा निर्धारित है ऐसे में किसी अन्य दिन के लिए परीक्षा शिफ्ट करना मुश्किल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही परीक्षा केंद्रों को भी फाइनल कर दिया जाएगा.

बोर्ड ने साफ किया कि कोर्ट के आदेश के बाद पर लेवल वन के लिए भराए गए आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी तय की थी. इस परीक्षा के लिए अब तक 16.5 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं. इससे पहले बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी परीक्षा की तारीखों में बदलाव की मांग का समर्थन किया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version