Home उत्‍तराखंड लॉबिंग शुरू: उत्तराखंड में अभी तक मंत्रियों को नहीं दिए गए विभाग,...

लॉबिंग शुरू: उत्तराखंड में अभी तक मंत्रियों को नहीं दिए गए विभाग, कई मंत्रालयों को लेकर रार

0

उत्तराखंड में शपथ ग्रहण समारोह के पांच दिन बाद भी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा न होने से सियासी बाजार गर्म है. धामी सरकार मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे में हो रही देर का कारण महत्वपूर्ण मंत्रालय को पाने के लिए कुछ मंत्री लॉबिंग कर रहे हैं.

इनमें लोक निर्माण विकास, ऊर्जा, सहकारिता, आवास व शहरी विकास, उद्योग, खनन, आबकारी, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभाग शामिल हैं. वहीं कल से तीन दिवसीय उत्तराखंड में बजट सत्र भी शुरू हो रहा है. ‌ऐसे में मंत्रियों के विभाग का बंटवारा न होने से सवाल उठ रहे हैं.

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोवा में प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गए हैं. शाम को मुख्यमंत्री धामी राजधानी देहरादून लौट आएंगे. ‌बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर चर्चा की है.हाईकमान से हरी झंडी मिलते ही मुख्यमंत्री धामी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर सकते हैं.

संभावना जताई जा रही है कि पुराने मंत्रियों को उनको पहले के विभाग सौंपे जा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर धामी ने कहा कि जल्द ही मंत्रियों को विभाग दे दिया जाएगा. बता दें कि धामी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में 23 मार्च को आठ मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. मुख्यमंत्री धामी के अलावा सतपाल महाराज, गणेश जोशी, धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा और चंदन रामदास ने मंत्री पद की शपथ ली.

बता दें कि धामी के नए मंत्रिमंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत और अरविंद पांडे को जगह नहीं मिली है. कौशिक फिलहाल प्रदेश पार्टी अध्यक्ष हैं. लेकिन अभी भी धामी सरकार में तीन मंत्री पद खाली पड़े हुए हैं. इसी के लिए कई भाजपा विधायक दिल्ली की दौड़ लगाने में लगे हुए हैं.

शंभू नाथ गौतम



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version