Home ताजा हलचल एक बार फिर बिगड़ी गुरमीत राम रहीम की तबीयत, दिल्ली के एम्स...

एक बार फिर बिगड़ी गुरमीत राम रहीम की तबीयत, दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया

0
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह

साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई. उसे मंगलवार सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर रोहतक की सुनारिया जेल से दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया.

फिलहाल राम रहीम गुरमीत के स्वास्थ्य की जांच एम्स हॉस्पिटल में चल रही है. मई माह में राम रहीम की तबीयत बिगड़ने के चलते रोहतक पीजीआई में भी स्वास्थ्य जांच हुई थी.

बता दें कि पिछले महीने राम रहीम को मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जहां पर टेस्ट के दौरान प्राथमिक जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला था. मगर उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद उसे कोविड वार्ड से हटाकर 15वीं मंजिल पर शिफ्ट किया गया था. राम रहीम एक माह में चार बार सुनारिया जेल से बाहर आ चुका है.

12 मई को उसे ब्लड प्रेशर लो होने पर पीजीआईएमएस लाया गया था. 17 मई को 12 घंटे की पैरोल पर वो गुरुग्राम में मां से मिलने आया था 3 जून को पेट में दर्द होने पर अल सुबह पीजीआई में उपचार के लिए ले जाया गया. वहीं छह जून को मेदांता गुरुग्राम में लाया गया था.

राम रहीम 25 अगस्त 2017 से सुनारिया जेल में बंद है. सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 2 साध्वियों से रेप मामले में 28 अगस्त 2017 को 10-10 साल की सजा सुनाई थी. बाद में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा हुई. तभी से राम रहीम इस जेल में बंद है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version