Home उत्‍तराखंड डीबाली ग्रुप का सराहनीय कदम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन्दिर गांधी काशीपुर का...

डीबाली ग्रुप का सराहनीय कदम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन्दिर गांधी काशीपुर का किया जीर्णोद्धार

0

काशीपुर| राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन्दिरगांधी काशीपुर का जीर्णोद्धार करने के लिए हम सभी डिबाली ग्रुप के चेयरमैन दीपक बाली एवम उर्वशी दत्त बाली का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होने एक विद्यालय की दशा सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ी,सबके सामने एक स्कूल की तस्वीर बदलकर ये संदेश दिया कि सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों के सामने कम नहीं आंके जा सकते.

सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने CSR FUND के द्वारा जनपद के कुल 1109 विद्यालयों में से लगभग 500 विद्यालयों में कार्य प्रारंभ होने की बात कही.

शिक्षा मंत्री ने डिबाली ग्रुप द्वारा कराए गए कार्य की सराहना की,और हर प्रकार के उद्यमियों से विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को आकर्षक व लाभकारी बनाने के उद्देश्य से विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के साथ मिलकर कार्य करने का आहवान किया.

दीपक बाली ने कहा कि जिस प्रकार डिबाली ग्रुप ने विद्यालय का आधुनिकीकरण किया है उसी प्रकार आगे भी रख-रखाव करने की जिम्मेदारी डिबाली ग्रुप की होगी.

अपने संबोधन में बाली भावुक हो गए और भरोसा दिलाया कि आगे भी इस प्रकार के कार्य सुचारू रहेंगे. शीघ्र ही अन्य विद्यालयों का चयन कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा.शिक्षा) को निर्देश दिए कि जैसे ही पुनः विद्यालय खुलेंगे ,शिक्षकों की तैनाती अवश्य कर दी जाये.


उप शिक्षा अधिकारी गीतिका के अनुसार पूर्व में कार्यरत विकास खण्डों क्रमशः सल्ट एवम रानीखेत में लगभग 57 विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया गया,और उन ब्लॉकों में वर्तमान समय में लगभग 100 का आंकड़ा पार हो चुका है,

इसी क्रम को आगे बढाते हुए उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने जब पहली बार अनुश्रवण करने राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन्दिरगांधी पहुंची तो उस समय बरसात का मौसम था,और छत से पानी टपक रहा था,बच्चें और शिक्षक अपना -अपना सामान संभाल रहे थे.

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबिता गुप्ता ने उप शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया कि बारिश होने की वजह से बच्चों के बैठने में परेशानी होगी इसलिए मैडम बच्चों की छुट्टी कर सकते हैं?

इस पर उप शिक्षा अधिकारी ने उक्त विद्यालय का जीर्णोद्धार करने का संकल्प लिया ,बस फिर क्या था “जिनके इरादे नेक होते हैं,मंजिल भी उन्हीं को मिलती है” की कहावत चरितार्थ हुई ,अंततः दीपक बाली ने इस मंजिल को पूर्ण रूप से आसान बना दिया,और आज वो शुभ घड़ी आ ही गयी जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ,पूर्व सांसद बलराज पासी के द्वारा लोकार्पण किया गया. प्रा.शिक्षा विभाग काशीपुर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे उषा चौधरी ,उप जिलाधिकारी गौरव सिंघल ,जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा.शिक्षा) अशोक कुमार सिंह, विमल पांडेय जी(ARTO रामनगर),खंड शिक्षा अधिकारी आर.एस. नेगी जी एवम बढ़ बड़े उद्योगपति उपस्थित रहे.अंत में विद्यालय के सौन्दर्यकरण में लगातार कई दिनों से कार्य कर रहे अध्यापकों को शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया.

गीतिका जोशी एवम डिबाली ग्रुप के चेयरमैन दीपक बाली और उर्वशी दत्त बाली ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न प्रदान किये. तथा अशोक कुमार सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.)ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए डिबाली ग्रुप का धन्यवाद किया,और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version