Home ताजा हलचल नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं के अलग-अलग स्वर

नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं के अलग-अलग स्वर

0

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री के संवैधानिक मूल्यों का हनन है. नड्डा ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से न तो हम डरेंगे न दबेंगे’.

भाजपा अध्यक्ष ने जेपी नड्डा कहा कि राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार समर्थन से लोग परेशान हैं, हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ते रहेंगे यात्रा जारी रहेगी. ‘बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्‍या बताया’.

दूसरी ओर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने वाले नारायण राणे के आपत्तिजनक बयान से बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने खुद को ‘किनारे करते हुए कहा कि हम उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारायण राणे के बयान का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन, मैं व्यक्तिगत तौर पर और पार्टी उनके साथ खड़ी है’.

महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि नारायण राणे के खिलाफ गिरफ्तारी से पता चलता है कि महाराष्ट्र सरकार डरी हुई है. उन्होंने कहा कि मैं नारायण राणे के बयान का समर्थन नहीं करता.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि शिवसेना के नेताओं के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर कई बार आपत्तिजनक विवादित बयान दिए गए लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई. वहीं शिवसेना सांसद विनायक राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर राणे को केंद्रीय मंत्री पद से हटाने की मांग की.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version