Home ताजा हलचल चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग नेशनल हाईवे घोषित

चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग नेशनल हाईवे घोषित

0
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

यूपी में ‘चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग’ को नेशनल हाईवे घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी ने इसका ड्राफ्ट नोटिफिकेशन बुधवार को जारी कर दिया.

उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में ‘चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग’ को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए मसौदा अधिसूचना जारी की गई है. चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग 273 किलोमीटर का है. 5 जिले से होकर गुजरता है. कहा जाता है कि राजा दशरथ की अयोध्या चौरासी कोस में फैली थी.

भगवान राम से जुड़े पौराणिक स्थल इसी 84 कोस परिक्रमा मार्ग पर हैं. अयोध्या से 20 किमी उत्तर स्थित बस्ती जिले के मखौड़ा धाम से परिक्रमा यात्रा शुरु होती है.

पांच जिलों में पड़ने वाले 21 पड़ावों का दर्शन कर वापस लौट आती है. इन जिलों के नाम बस्ती, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, गोंडा और अयोध्या शामिल हैं.

अयोध्या और उसके आस-पास के इलाके को देश का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटक स्थल बनाने का काम चल रहा है. चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग से पर्यटक भगवान राम से जुड़े स्थलों की यात्रा कर सकेंगे. यहां प्रति वर्ष पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version