Home ताजा हलचल असम में तीन विधानसभा सीटों के 4 पोलिंग बूथ पर 20 अप्रैल...

असम में तीन विधानसभा सीटों के 4 पोलिंग बूथ पर 20 अप्रैल को होगा दोबारा मतदान

0
चुनाव आयोग

केंद्रीय चुनाव आयोग ने असम में 3 विधानसभा सीटों के 4 पोलिंग बूथों पर दोबारा चुनाव कराने का ऐलान किया है. ये रतबारी, सोनाई, हफलॉन्ग सीटें हैं, जहां दोबारा मतदान कराया जाएगा. असम के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराए जाने की बात कही है.

इस चार पोलिंग बूथों पर 1 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, जिसे चुनाव आयोग ने पीपुल्स एक्ट के सेक्शन 58 के सब सेक्शन 2(a) के तहत अमान्य करार दिया है. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में 20 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक वोटिंग कराने का निर्देश दिया है.

चुनाव प्रचार के लिए आयोग ने चुनाव अधिकारी को विधानसभा क्षेत्र में डुगडुगी बजवाने और राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों को लिखित में इस बारे में सूचित करने का निर्देश दिया है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने पत्थरकांडी विधानसभा में दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में ईवीएम मिलने की घटना के बाद दोबारा मतदान का फैसला लिया है.

इस संबंध में एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इन विधानसभा क्षेत्रों में 1 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. असम में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को पूरे हुए हैं. मतगणना 2 मई को होगी.

दूसरी ओर असम में कछार जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि वह मीडिया में आई उन खबरों की जांच करेगा कि कुछ “निर्वाचन अधिकारियों” को यहां मत पत्रों के साथ देखा गया था. जिले की उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल कोई भी अधिकारी इस कथित घटना में शामिल नहीं था.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, “मतदान अधिकारियों को बृहस्पतिवार को मत पत्रों के साथ देखा गया था.” उन्होंने कहा, “निर्वाचन अधिकारी रात में अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करते. क्योंकि मीडिया के एक वर्ग में खबर आई है कि कुछ निर्वाचन अधिकारियों को बीती रात मत पत्रों के साथ देखा गया है, हम इसकी जांच के आदेश देंगे.”


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version