Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा में उपचुनाव 17 अप्रैल को होंगेे, भाजपा-कांग्रेस प्रतिष्ठा...

अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा में उपचुनाव 17 अप्रैल को होंगेे, भाजपा-कांग्रेस प्रतिष्ठा दांव पर

0
सांकेतिक फोटो

पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के बीच निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों में 14 विधासनभा सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है. इसके साथ ही कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में लोकसभा की एक-एक सीट पर भी 17 अप्रैल को चुनाव होंगे। उत्तराखंड के अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की तारीख घोषित कर दी है.

यह सीट भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से रिक्त हैं. नामांकन करने की अंतिम तारीख 30 मार्च रखी गई है. 3 अप्रैल नाम वापसी का दिन होगा. परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा. इसी महीने 23 मार्च को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी.

उल्लेखनीय है कि 2 मई को ही पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आएंगे. इस सीट को जीतने के लिए नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत के लिए पहली चुनौती होगी. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रहे सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में अपनी सियासी जमीन मजबूत करना चाहेगी.

देश के इन राज्यों में होंगे लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव
आइए आपको बताते हैं देश के किन राज्यों में 17 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे लोकसभा विधानसभा के उपचुनाव. सबसे ज्यादा राजस्थान में विधानसभा की 3 सीटों, सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद पर उपचुनाव होंगे.

वहीं मध्य प्रदेश की दमोह, गुजरात की मोरवा हदफ, महाराष्ट्र की पंढरपुर, झारखंड की मधुपुर, कर्नाटक की 2 सीटों के लिए बसवकल्याण और मस्की, मिजोरम की सेरछिप,नागालैंड की नोक्सेन, ओडिशा की पिपिली, तेलंगाना की नागार्जुन सागर हैं.

इसके साथ लोकसभा के लिए भी आंध्र प्रदेश की तिरुपति और कर्नाटक के बेलगाम में उपचुनाव होंगे. यानी अब देशवासी उत्तर से लेकर दक्षिण तक चुनाव के रंग में रंगे नजर आएंगे. दूसरी ओर देश में कोरोना की रफ्तार भी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. उपचुनाव के नतीजे भी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ 2 मई को आएंगे.



शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version