Home करियर ऑनलाइन शिक्षक पुपिल प्रमाणपत्र डिजिलॉकर से होंगे लिंक, जानें क्या होगा लाभ

ऑनलाइन शिक्षक पुपिल प्रमाणपत्र डिजिलॉकर से होंगे लिंक, जानें क्या होगा लाभ

0
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को शिक्षा मंत्रालय ने सत्यापित ऑनलाइन शिक्षक पुपिल पंजीकरण प्रबंधन प्रणाली (OTPRMS) प्रमाणपत्रों को डिजिलॉकर से जोड़ने का फैसला किया है.

रमेश पोखरियाल ने ट्वीट में लिखा कि हमारे प्रयासों में सत्यापित ऑनलाइन शिक्षक पुपिल पंजीकरण प्रबंधन प्रणाली प्रमाणपत्रों को मुफ्त में प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर से जोड़ा रहा है. डिजिलॉकर ऐप को ऐप्पल और प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जारी किए गए प्रमाण पत्र स्वचालित रूप से डिजीलॉकर को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे और उसी को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की वेबसाइट https://ncte.gov.in/website/DigiLocker.aspx और डिजीलॉकर digilocker.gov.in पर देखा जा सकता है.

डिजीलॉकर ऐप को एंड्रॉइड फोन से और आईफोन के लिए डाउनलोड किया जा सकता है. मंत्री ने यह भी बताया कि एनसीटीई द्वारा जारी ओटीपीआरएमएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए देय 200 रुपये का पंजीकरण शुल्क माफ कर दिया गया है. यह पूरे भारत में सभी हितधारकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में सक्षम होगा जिससे व्यापार करने में आसानी होगी.

डिजिलॉकर के बारे में डिजिलॉकर (DigiLocker) एक तरह का ऑनलाइन लॉकर है. इसे पीएम मोदी ने वर्ष 2015 में शुरू किया था. इस के लिए डिजिलॉकर खाता खोलने के लिए आधार कार्ड जरूरी होती है. इस लॉकर में भारतीय लोग अपना पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि समेत कई सरकारी दस्तावेज रख सकते हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version