Home ताजा हलचल बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी की चोट पर चला चुनाव आयोग का डंडा,...

बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी की चोट पर चला चुनाव आयोग का डंडा, एसपी सस्पेंड- डीएम का ट्रांसफर

0
फोटो साभार -ANI

कोलकाता| रविवार को चुनाव आयोग ने सीएम ममता बनर्जी पर 10 मार्च को नंदीग्राम में पूर्व नियोजित हमला होने की बात से इंकार करते हुए संकेत दिए कि सुरक्षा में चूक के चलते उन्हें चोटें आईं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आयोग ने दो विशेष चुनाव पर्यवेक्षकों एवं राज्य सरकार की रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद निष्कर्ष निकाला कि तृणमूल कांग्रेस की नेता बनर्जी को जो चोटें आई हैं, वे उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मियों की चूक का परिणाम हैं.

रिपोर्टों के आधार पर चुनाव आयोग ने कई निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद चुनाव आयोग ने विवेक सहाय को सुरक्षा और स्थल, निदेशक पद से हटा दिया है. आयोग ने कहा, “एक हफ्ते के भीतर उनके खिलाफ मामले तय होने चाहिए. जेड जेड प्लस सिक्योरिटी प्राप्त व्यक्ति की सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी निभाने में वे पूरी तरह असफल रहे हैं.”

इसके साथ आयोग ने आईएएस अधिकारी स्मिता पांडे को पूर्वी मेदिनीपुर के डीएम और डीईओ (जिला चुनाव अधिकारी) के तौर पर तैनात किया है. स्मिता पांडे, विभु गोयल की जगह लेंगी, जिन्हें चुनाव ड्यूटी से हटा दिया गया है.

चुनाव आयोग ने नंदीग्राम प्रकरण पर पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी प्रवीण प्रकाश को भी निलंबित कर दिया है. आयोग ने कहा कि बंदोबस्त कर पाने में नाकाम रहने के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

इसके साथ ही पंजाब के पूर्व डीजीपी इंटेलिजेंस अनिल कुमार शर्मा को पश्चिम बंगाल में स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया है. विवेक दुबे के अलावा एके शर्मा बंगाल में चुनाव आयोग के दूसरे स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version