गॉल टेस्ट : इंग्लैंड 6 विकेट से जीता, सीरीज 2-0 से जीती

गॉल|… भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ अंक हासिल कर लिए हैं. मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड को 164 रनों का लक्ष्य दिया था.

इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 4 विकेट गंवाते हुए हासिल किया और सीरीज को 2-0 से अपने नाम करते हुए क्लीन स्वीप कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दोनों मैचों में ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता और वही ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी रहे.

श्रीलंका ने अपने 381 रन के जवाब में इंग्लैंड को 344 रन पर आउट करके पहली पारी में 37 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी लेकिन उसकी टीम दूसरी पारी में केवल 126 रन पर सिमट गयी. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेले. इंग्लैंड के स्पिनरों जैक लीच और डॉम बेस ने चार-चार विकेट लिये जबकि कप्तान जो रूट ने लगातार गेंदों पर विकेट लेकर श्रीलंका की पारी का अंत किया. इस तरह से सभी 10 विकेट स्पिनरों को मिले.

श्रीलंका की तरफ से दसवें नंबर के बल्लेबाज लेसिथ एम्बुलडेनिया ने 42 गेंदों पर सर्वाधिक 40 रन बनाये. रूट ने उन्हें बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराने के बाद असिता फर्नांडो को बोल्ड किया. एम्बुलडेनिया ने सुरंगा लखमल (नाबाद 11) के साथ नौवें विकेट के लिये 48 रन जोड़े जो श्रीलंकाई पारी की सबसे बड़ी साझेदारी थी.

एम्बुलडेनिया ने इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में 137 रन देकर सात विकेट लिये थे. श्रीलंका का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और लंच तक उसका स्कोर छह विकेट पर 67 रन था.

इंग्लैंड के स्पिनर पहली पारी में विकेट नहीं ले पाये थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाया. इंग्लैंड ने चार ओवर बाद ही स्पिन आक्रमण लगा दिया था. लीच ने कुसाल परेरा (14) को आउट करके पहला विकेट लिया जबकि बेस ने ओशादा फर्नांडो (तीन) को पवेलियन भेजा. लाहिरू तिरिमाने ने 13 रन बनाने के बाद लीच की गेंद शार्ट लेग पर खड़े जॉक क्राउले के पास पहुंचायी.

पहली पारी में शतक जड़ने वाले एंजेलो मैथ्यूज (पांच) बेस की गेंद स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हुए. कार्यवाहक कप्तान दिनेश चंदीमल (नौ) ने लीच पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दिया. पहली पारी में अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 92 रन बनाने वाले निरोशन डिकवेला आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे. उन्होंने सात रन बनाये और बेस की गेंद पर कवर में डेनियल लॉरेन्स को आसान कैच दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जॉक क्राउली (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया. चाय के विश्राम के समय डॉम सिबले 14 और जॉनी बेयरस्टॉ 17 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (29) का विकेट जिनको एमबुलदेनया ने आउट किया. अब तक स्टार रहने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस बार मेंडिस की गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि डेन लॉरेंस को एमबुलदेनिया ने 2 रन पर आउट कर दिया. हालांकि डॉम सिबले ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो 56 रन बनाकर नॉटआउट रहे और जो बटलर (नाबाद 46) भी अंत तक टिके रहे. दोनों ने इंग्लैंड को 6 विकेट से जीत दिला दी.

Related Articles

Latest Articles

जम्मू-कश्मीर: भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकी हमला, पांच जवान घायल

0
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला किया है. इसमें भारतीय वायु सेना के पांच जवान...

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस में टूट को लेकर किया बड़ा दावा, 1 होगी...

0
कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने पर एक बड़ा हमला बोला है. आचार्य...

रुड़की: यात्रियों से भरी बस पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराई-एक होमगार्ड समेत 6...

0
रुड़की| दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार डबल स्टोरी प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराते...

दिल्ली: कांग्रेस को झटका, अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल

0
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. लवली के साथ पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब...

दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी, पुलिस ने की घेराबंदी,...

0
आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में हलचल मच गई जब एक संदिग्ध बैग मिला। पुलिस को सूचना मिली कि एन ब्लॉक में बैग छोड़ा...

चारधाम यात्रा: केदारनाथ पैदल मार्ग हैं अति संवेदनशील, कदम-कदम पर भूस्खलन का खतरा

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभित ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए केदारनाथ धाम को सुरक्षित करने और सजाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि धाम...

सीएम धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण...

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से प्रदेश में वनाग्नि, पेयजल समस्या, आगामी चारधाम यात्रा, विद्युत आपूर्ति आदि...

पीएम मोदी का कानपुर में रोड शो आज, सीएम योगी के कार्यक्रम में बदलाव

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में रोड शो कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्होंने कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभाओं...

सूरत और इंदौर के बाद पुरी में कांग्रेस को लगा झटका, सुचरिता मोहंती ने...

0
लोकसभा चुनाव के बीच ओडिशा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने पार्टी को अपना टिकट लौटा...

उत्तरप्रदेश: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह की रैली में फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से...

0
चर्चा में रही कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में फायरिंग का वीडियो सामने आया। हर्ष फायरिंग में गोलियों की...