Home खेल-खिलाड़ी लीड्स टेस्ट: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन, मिली...

लीड्स टेस्ट: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन, मिली पारी की हार-इंग्लैंड ने सीरीज में की बराबरी

0

लीड्स|…. शनिवार को इंग्लैंड ने तीसरा मैच टीम इंडिया को एक पारी और 76 रन से हराकर जीत लिया. इस जीत से इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा, वही दूसरा मैच टीम इंडिया ने 151 रनों से जीता था.

टीम इंडिया ने मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में महज 78 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 432 रन जुटाए और पहली पारी के आधार पर 354 रन की मजबूत बढ़त ली.

इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने फिर धारदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया दूसरी पारी में 278 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन चेतेश्वर पुजारा (91) ने बनाए. इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने 5 और क्रैग ओवरटन ने 3 विकेट चटकाए. मोईन अली और जेम्स एंडरसन ने एक-एक विकेट हासिल किया.

टीम इंडिया ने पहली पारी में 354 से पिछड़ने के बावजूद शुक्रवार को तीसरे दिन जबरदस्त वापसी की और इंग्लिश गेंदबाजों को डटकर सामना किया. टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 80 ओवर में 2 विकेट खोकर 215 रन जुटाए. पुजारा 91 और कोहली 45 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

टीम इंडिया के लिए चौथे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे दिन नाबाद लौटे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शनिवार को अपनी पारी में एक भी रन नहीं जोड़ पाए. वह 189 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 91 रन जुटाकर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें ओली रॉबिन्स ने 84वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया. ऑफ स्‍टंप पर फुल लेंथ तेजी से अंदर आई, जिसे पुजारा ने खेलने की कोशिश नहीं की.

ऐसे में गेंद पैड पर जा लगी. रॉबिन्सन अपील की लेकिन अंपायर ने आउट दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्‍यू लिया और पुजारा को मैदान छोड़ना पड़ा. उन्होंने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की. उनका विकेट 215 के कुल स्कोर पर गिरा.

टीम इंडिया ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की. टीम इंडिया ने लंच से पहले आखिरी गेंद पर राहुल (54 गेंदों पर 8 रन) का विकेट गंवाया था.

टीम इंडिया ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं खोया लेकिन टी ब्रेक के बाद रोहित पवेलियन लौट गए. रोहित ने सहज बल्लेबाजी की लेकिन फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने 156 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. उन्हें ओली रोबिन्सन एलबीडब्ल्यू आउट किया.

दो विकेट गिरने के बाद बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. पुजारा ने अपनी हालिया बल्लेबाजी शैली के विपरीत ढीली गेंदों पर कुछ करारे शॉट लगाकर आकर्षक शुरुआत की.

उन्होंने जेम्स एंडरसन पर मिडविकेट क्षेत्र में चौका लगाकर खाता खोला. पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिये जूझ रहे कप्तान कोहली भी बड़ी पारी खेलने के उद्देश्य से मैदान पर उतरे थे. उन्होंने शुरू में संयमित होकर बल्लेबाजी की और पुजारा की राह पर चलते हुए ढीली गेंदों का इंतजार किया.

टीम इंडिया-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयर्स्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, क्रैग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version