Home ताजा हलचल IND vs ENG, 1st T20I: इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट...

IND vs ENG, 1st T20I: इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया, ली 1-0 की बढ़त

0
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

अहमदाबाद| शुक्रवार को इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ पहला टी20 मैच अपने नाम कर लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दी.

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने महज 125 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन जेसन रॉय (49) ने बनाए. डेविड मलान 24 और जॉनी बेयरस्‍टो 26 रन पर नाबाद रहे. टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर और चहल ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 125 रन का टारगेट दिया. श्रेयस अय्यर ने टी-20 में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई. टीम इंडिया ने 20 ओवर्स के बाद 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं इस मैच में कोहली शून्य पर आउट हुए.

अय्यर ने 48 बॉल पर 67 रन की पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 23 बॉल पर 21 और हार्दिक पंड्या ने 21 बॉल पर 19 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए. आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर और जोफ्रा मार्क वुड.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version