श्रीलंका पहुंचते ही कोरोना वायरस की चपेट में आए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली

कोलम्बो|…. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने कोलंबो पहुंची इंग्लैंड की टीम के लिए बुरी खबर है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सोमवार को इंग्लैंड की टीम का कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिसके बाद मोइन अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

मोइन अली को एहतियातन दूसरी टीम से अलग कर दिया गया है. मोइन अली के अलावा क्रिस वोक्स ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है क्योंकि वो मोइन अली के साथ थे. क्रिस वोक्स का एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा वहीं मोइन अली 10 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे.

मोइन अली के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उसकी पुष्टि की. ईसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘मोइन अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके नजदीक रहने वाले क्रिस वोक्स ने भी खुद को एहतियातन टीम से अलग कर लिया है. मंगलवार को पूरी टीम का फिर कोविड टेस्ट किया जाएगा.’

मोइन अली का अब पहला टेस्ट खेलना मुश्किल है जिसका आगाज 14 जनवरी से होना है. ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि ये कहना अभी जल्दबाजी होगी कि मोइन अली पहला टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं लेकिन उनका आइसोलेशन का समय 13 जनवरी को खत्म होगा ऐसे में मैच से एक दिन पहले ही वो टीम से जुड़ पाएंगे.

मौजूदा हालात में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. बता दें इंग्लैंड की टीम को मंगलवार से अभ्यास शुरू करना था लेकिन अब कोरोना वायरस के चलते ये प्रैक्टिस बुधवार से शुरू होगी. मंगलवार को पूरी टीम का कोरोना टेस्ट होगा.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles