Home होम बिजनौर: फूटा किसानों का गुस्सा,रोक के बावजूद कलक्ट्रेट पहुंचकर किया धरना-प्रदर्शन

बिजनौर: फूटा किसानों का गुस्सा,रोक के बावजूद कलक्ट्रेट पहुंचकर किया धरना-प्रदर्शन

0

बिजनौर कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने पर रोक होने के बावजूद राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले अनेक किसान प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गए। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अनेक अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान ट्रैक्टरों ट्राॅलियों से नुमाइश ग्राउंड पहुंचे, वहां से एकत्र होकर सभी किसान प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट की ओर बढ़ गए।

इसके बाद किसान नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट में पहुंचे और धरना देकर बैठक गए। ट्रैक्टर की ट्राॅली को किसानों ने मंच बनाया और धरना संबोधन शुरू कर दिया। धरना सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता कैलाश लंबा ने कहा कि लोकतंत्र में भी किसानों को अपनी आवाज उठाने के लिए दबाया जा रहा है

कलक्ट्रेट में लंबे समय से किसान अनेक आंदोलन हुए और होते रहेंगे। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि किसानों की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। कहा कि बिलाई चीनी मिल बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है।कहा कि जो चीनी मिल गन्ना मूल्य का भुगतान समय पर नहीं कर रही हैं। उस चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र कम किए जाएंं। किसानों ने दो टूक कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Exit mobile version