Home ताजा हलचल यूपी के किसानों का आंदोलन खत्म, किसान नोएडा के सेक्टर-14ए चिल्ला बॉर्डर...

यूपी के किसानों का आंदोलन खत्म, किसान नोएडा के सेक्टर-14ए चिल्ला बॉर्डर से हटे

0

नोएडा| केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में चल रहा यूपी के किसानों का आंदोलन खत्‍म हो गया है. यूपी के किसान नोएडा के सेक्टर-14ए चिल्ला बॉर्डर से हट गए हैं.

नोएडा से दिल्ली के बीच आवागमन शुरू हो गया है. जनता की परेशानी को देखते हुए किसानों ने बॉर्डर से हटने का फैसला लिया है. किसानों और सरकार के बीच कृषि आयोग के गठन को लेकर सहमति बनी है.

अब रविवार सुबह 12 बजे यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग होगी. सेक्टर-14ए पर भारतीय किसान यूनियन(भानू गुट) के शीर्ष पदाधिकारी सुबह 12 बजे अंतिम निर्णय लेंगे. इससे आगे का फैसला कार्यकारिणी मीटिंग में होगा.

सेक्टर-14ए चिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली सीमा में खड़ी आरएएफ, आरपीएफ भी हटाई गई है. दिल्ली के फेस-1 एसएचओ विवेक और एसीपी सचिन सिंघल भी मय फोर्स के साथ बॉर्डर से हटे. अब बॉर्डर पूरी तरह से खाली हो गया है. यह बॉर्डर 12 दिन बाद खुला है.

इस समझौते के बाद किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का धरना अब आगे जारी रहेगा या नहीं इस पर रविवार सुबह 12 बजे फैसला किया जाएगा. इस फैसले से 12 दिन से परेशान जनता जो परेशानी झेल रही थी, उससे निजात मिल जाएगी.

लेकिन इसके अलावा बाकी किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. किसान यूनियन के नेताओं ने ऐलान किया है कि रविवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करेंगे और 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे. रविवार को सुबह 11 बजे राजस्थान के शाहजहांपुर के किसान जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के जरिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करेंगे.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version