Home ताजा हलचल ओवैसी के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

ओवैसी के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला

0

गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज हुई. भड़काऊ भाषण देने के मामले में दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

एफआईआर में स्वामी यति नरसिम्हानंद का भी नाम है. ओवैसी पर आरोप है कि उन्होंने बुधवार को भड़काऊ भाषण दिया. स्वामी यति नरसिम्हानंद डासना देवी मंदिर के पुजारी हैं.

दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन यूनिट स्पेशल सेल के अधीन काम करती है. यह यूनिट साइबर क्राइम के सभी जटिल एवं संवेदनशील मामलों को देखती है. नफरत भरे एवं भड़काऊ भाषण देने के मामले में इफ्सो ने कई लोगों के खिलाफ के मामले दर्ज किए हैं.

ओवैसी और स्वामी नरसिंहानंद के अलावा दिल्ली पुलिस ने नुपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा, पूजा शकुन पांडेय के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.

दिल्ली पुलिस का आरोप है कि सभी आरोपी कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे. मालूम हो कि बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर उठे बवाल के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. इसके साथ ही दिल्ली मीडिया सेल के प्रमुख नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया था.

इसके बावजूद भी अभी यह मामला शांत नहीं हो रहा है. ओवैसी सहित मुस्लिम धर्मगुरु नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले नुपूर ने अपने आपत्तिजनक बयान के बारे में सफाई भी पेश की.

उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि ‘मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है.

दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा के पूजा कर लो. मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने आक्रोश में आकर कुछ चीजें कह दीं. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version