Home ताजा हलचल तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अनाम पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर...

तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अनाम पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें मामला

0
तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अन्य अनाम पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. यह एफआईआर कल बिहार विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 का विरोध करने को लेकर दर्ज की गई है.

इस बीच विधानसभा में विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी नहीं मांगते, विपक्ष विधानसभा का बहिष्कार करेगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि ”नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं. कल विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई. अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी, तो हम शेष कार्यकाल के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं.”

बता दें कि पुलिस बल को कथित तौर पर बगैर वारंट के गिरफ्तारी की शक्ति देने वाला एक विधेयक नीतीश कुमार सरकार के बिहार विधानसभा में पेश करने के बाद मंगलवार को सदन में अभूतपूर्व स्थित देखने को मिली.

स्पीकर के कक्ष का घेराव करने वाले विपक्ष के विधायकों को हटाने के लिए सदन में पुलिस बुलानी पड़ गई. विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वाम दल के महागठबंधन के सदस्य बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर विधानसभा में हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दिन में पांच बार स्थगित करनी पड़ी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version