कानपुर: पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत

रविवार देर रात कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इमारत में अवैध जूता फैक्ट्री चल रही थी. जिसमें रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकर और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि जूता कारोबारी अपने परिवार के साथ इसी इमारत में रहता था. परिवार में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां थी. आग लगते ही पूरा परिवार इमारत में फंस गया. आग इतनी विकराल थी कि दमकल की कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कई घंटों का वक्त लग गया. जिससे पूरा परिवार बुरी तरह से जल गया. दमकर और एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल से परिवार के सदस्यों को इमारत से बाहर निकाला. सभी बुरी तरह से जल चुके थे.

बताया जा रहा है कि आग की तपिश इतनी तेज थी कि बचाव दल भी वहां तक नहीं पहुंच पा रहा था. बचाव दल ने किसी तरह से एक बुजुर्ग को इमारत से बाहर निकाल लिया. जिससे उनकी जान बच गई. आग बुझाने के लिए रात करीब सवा बारह बजे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लाया गया, जिससे बचाव अभियान तेज हुआ. उसके बाद रात करीब एक बजे आग पर काबू पाया गया. लेकिन पूरी इमारत में धुआं भर गया था. जिससे परिवार के सदस्यों को इमारत में तलाशना मुश्किल हो गया था. इस दौरान करीब 1:20 बजे आग फिर से भड़क गई. उसके बाद दमकलकर्मियों ने फिर से आग बुझाना शुरू की. पौने दो बजे आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अंदर पहुंचे लेकिन तब तक पहली मंजिल पर फिर से आग भड़क गई. उसके बाद रात करीब 2:45 बजे आग पर काबू पाया जा सका.

बताया जा रहा कि रिहायशी इलाके में मौजूद इस पांच मंजिला इमारत में अवैध रूप से जूता फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. इसी इमारत में पूरा परिवार रहता था. हादसे के बाद सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इमारत में न तो आपातकालीन निकास था, न आग बुझाने के इंतजाम थे. इसके साथ ही रोड संकरी होने से दमकलकर्मियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जिस इमारत में आग लगी वह मोहम्मद कासिफ की है. इमारत की पहली और दूसरी मंजिल में जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है, जबकि तीसरी और चौथी मंजिल में कासिफ और उनके भाई दानिश का परिवार रहता था. इमारत में लिफ्ट भी लगी है. मृतक के मामा हाजी इसरत ने बताया कि हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में उनका भांजा और उसकी पत्नी के साथ उनकी तीन बेटियों की मौत हो गई. हाजी इसरत ने बताया कि बेटियों की उम्र 14, 11 और करीब सात साल थी.

मुख्य समाचार

उज्जैन महाकाल मंदिर में भीषण आग, दर्शन पर लगी अस्थायी रोक, 14 लोग घायल

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में 5...

विज्ञापन

Topics

More

    उज्जैन महाकाल मंदिर में भीषण आग, दर्शन पर लगी अस्थायी रोक, 14 लोग घायल

    मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में 5...

    Related Articles