Home क्राइम तेलंगाना: श्रीशैलम पावर स्टेशन में लगी भीषण आग, अंदर फंसे 9 लोगों...

तेलंगाना: श्रीशैलम पावर स्टेशन में लगी भीषण आग, अंदर फंसे 9 लोगों की मौत

0
फोटो साभार-ANI


हैदराबाद| तेलंगाना के श्रीशैलम बांध के किनारे स्थित भूमिगत पनबिजली स्टेशन पर शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई. तेलंगाना के लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन में लगी भीषण आग के कारण अंदर फंसे 9 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. राज्य सरकार ने इस हादसे के बाद सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने हादसे पर दुख जताया है.

जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के लेफ्ट बैंक पावर स्टेशन में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की पूरी बिल्डिंग में धुंआ हो गया. आग लगने की खबर मिलते हुए स्टेशन के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकलने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह 10 लोगों को बाहर निकाला. बताया जाता है कि इनमें से 6 लोगों को तुरंत उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुरनूल के आत्माकुर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर भेजी गई हैं. पावर स्टेशन में लगी आग में अब भी नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग आग पर काबे करने की को​शिश में लगा हुआ है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version