Home ताजा हलचल विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान सम्पन्न, बंगाल में 79.79% और असम...

विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान सम्पन्न, बंगाल में 79.79% और असम में 72.14% वोटिंग

0
Uttarakhand Samachar
फोटो साभार -ANI

कोलकाता/गुवाहाटी| शनिवार पश्चिम बंगाल और असम में मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने बताया कि असम में शाम 6 बजे तक 74.42% और पश्चिम बंगाल में 79.79% मतदान दर्ज किया गया.

पहले चरण में पश्चिम बंगाल में 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए, कुल 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया है. वहीं असम में भी पहले चरण के लिए वोटिंग हुई, यहां 47 सीटों के लिए 81.09 लाख मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना था.

पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान शाम 6:30 बजे तक चला. चुनाव आयोग ने 2 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर यहां पहले चरण के लिए मतदान का समय आधा घंटा यानी 30 मिनट बढ़ाने की घोषणा की थी.

पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा है, जिनमें से अधिकतर सीटें एक समय नक्सल प्रभावित रहे जंगलमहल इलाके में आती हैं. ऐसे में सबकी निगाहें इस क्षेत्र में होने वाले मतदान पर टिकी हैं.

वहीं, असम में पहले चरण के मतदान में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हीरेन्द्रनाथ गोस्वामी और असम की प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा की किस्मत दांव पर है.

इसके अलावा सत्तारूढ़ भाजपा तथा असम गण परिषद के कई मंत्रियों की भी किस्मत भी पहले चरण के मतदान के साथ ईवीएम में कैद हो जाएगी. असम की 126 सदस्यीय विधानसभा की 47 सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा.

इस चरण में अधिकतर सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा-एजीपी गठबंधन, कांग्रेस नीत विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.

अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे समाप्त होगा. कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिये मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1375778076563415041

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version