Home ताजा हलचल बिहार विधान सभा चुनाव: 71 सीटों पर मतदान जारी, 5 बजे तक...

बिहार विधान सभा चुनाव: 71 सीटों पर मतदान जारी, 5 बजे तक 51.24% वोटिंग

0

बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर का मतदान शुरू हो गया है. चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में आसमान ड्रोन के जरिए से निगरानी होगी.

कोरोना काल में देश में ये पहला चुनाव है. वायरस को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो शाम को 6 बजे तक चलेगी. बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को होगा. वहीं 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 51 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शाम 5 बजे तक 51.24 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.

मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार देखी जा रही है. इस बार कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कई बदलाव किए गए हैं। जगह-जगह मतदाता मास्‍क लगाए नजर आ रहे हैं.

कोरोना काल के चलते लोग घरों से निकल रहे हैं लेकिन एक डर है. प्रधानमंत्री, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील कर रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version