Home खेल-खिलाड़ी India vs England 1st Test, Day 5: पहला टेस्ट मैच ड्रा, बारिश...

India vs England 1st Test, Day 5: पहला टेस्ट मैच ड्रा, बारिश से धुला पांचवें दिन का खेल

0

बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल रद्द करना पड़ा है जिसके कारण यह टेस्ट मैच ड्रा हो गया है. टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने हैं और 9 विकेट बचे. बारिश की वजह से आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

लगातार बारिश होने के कारण टेस्ट मैच को आपसी सहमती से ड्रा पर खत्म करना पड़ा है बता दें कि चौथे दिन के खेल खत्म होने के समय रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रिज पर डटे हुए थे. टीम इंडिया ने पहली पारी में 1 विकेट पर 52 रन बना लिए थे. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया था.

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहला पारी केवल 183 रन पर आउट हो गई थी, हालांकि दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 303 रन जरूर बनाए लेकिन टीम इंडिया को बड़ा लक्ष्य देने में असफल रहे थे.टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टेस्ट मैच जीतने के लिए 209 रन बनाने थे.

टेस्ट में टीम इंडिया ने कभी भी 200 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं किया है. ऐसे में यह लक्ष्य भी टीम इंडिया के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल साल 1971 में ओवल टेस्ट मैच में किया था.

उस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 173 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने हासिल करने में सफलता पाई थी. वह टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता था. यदि टीम इंडिया आज 209 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही तो यकीनन भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास बनेगा.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में गजब की गेंदबाजी की है और 9 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. बमराह ने जहां पहली पारी में 4 विकेट लिए थे तो वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था.

जो रूट ने दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया था और 109 रन बनाकर बुमराह की ही गेंद पर आउट हुए थे. यह इंग्लैंड के कप्तान रूट का 21वां टेस्ट शतक है. इसके अलावा सैम कुरेन ने 32 रन की पारी खेली.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version