Home ताजा हलचल आखिरकार बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने अपने ‘चाणक्य’ को सीट बंटवारे...

आखिरकार बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने अपने ‘चाणक्य’ को सीट बंटवारे के लिए उतारा

0

विधानसभा चुनाव के लिए बिहार में अभी तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कानून मंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी रविशंकर प्रसाद एनडीए को एकजुट करने और सीटों के बंटवारे के लिए कमान संभाले हुए थे.

‘नड्डा और रविशंकर प्रसाद जेडीयू के साथ सीटों पर सहमति बनाने के लिए सफल हो गए लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा के साथ चुनाव लड़ने को लेकर तालमेल नहीं बैठा पाए’.

‘लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की बढ़ती डिमांड के आगे यह दोनों भाजपा के नेता फेल हो गए’.

अब एक बार फिर भाजपा केंद्रीय आलाकमान ने अपने ‘चाणक्य यानी गृहमंत्री अमित शाह को बिहार में एनडीए को एकजुट करने के साथ सीटों के बंटवारे पर बना गतिरोध को खत्म करने के लिए मैदान में उतार दिया है’.

जबकि अमित शाह बीमार चल रहे हैं और और कई दिनों से उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.

पिछले दिनों मानसून सत्र में भी अमित शाह ने संसद की कार्यवाही में भाग नहीं लिया था.

‘आपको बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीटों के बंटवारे के लिए चला आ रहा तूफान के थमने का आज अहम दिन माना जा रहा है’ ? इस समस्‍या के समाधान के लिए अब अमित शाह पहल करने जा रहे हैं.

गठबंधन के प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी व जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता दिल्‍ली में जुटे हैं. एनडीए के तीसरे घटक लोक जनशक्ति पार्टी के बड़े नेता पहले से ही दिल्‍ली में डेरा डाले हुए हैं.

अमित शाह दिल्ली में आज खुद लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान को मनाने में जुटे हुए हैं .

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह के मिलने के बाद चिराग की नाराजगी दूर हो सकती है ? संभव है आज देर रात तक बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की सहमति भी बन जाए .

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version