उत्तराखंड: कोरोना से निपटने के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने विधायक निधि से दिए एक करोड़- सीएम तीरथ से साझा किए अनुभव

देहरादून| रविवार को प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. पूर्व सीएम ने कोरोना से निपटने के लिए अपने के समय के अनुभव भी साझा किए.

साथ ही पूर्व सीएम ने राज्य में कोविड से निपटने के लिए सहयोग के तौर पर अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की धनराशि के अंशदान की भी घोषणा की. उन्होंने सुझाव दिया है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों की जान बचाने के लिये प्रदेश में सख़्ती बरतने में हिचक नहीं होनी चाहिए.

उम्मीद जताई है कि उनके सीएम कार्यकाल के दौरान हासिल उनके अनुभवों से इस महामारी से कारगर तरीके से निपटने में मदद मिल सकेगी.

चिंता की बात है कि उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार दिन-प्रतिदिन तेज हो रही है. राज्य में कोरोना संक्रमण किस कदर विकराल हो रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 24 घटे में राज्य में पांच हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं.

इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है. शनिवार को 1466 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए लेकिन इसके बावजूद राज्य में रिकवरी दर तेजी से घटकर 73 प्रतिशत रह गई है. राज्य में कुल मृतकों का आंकड़ा 2102 हो गया है. जबकि कुल मरीजों की संख्या एक लाख 47 हजार के पार पहुंच गई है.

मुख्य समाचार

‘ट्रम्प से डर गए हैं मोदी’: अमेरिकी तेल सौदे पर राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 15 अक्टूबर 2025 को...

Topics

More

    Related Articles