Home क्रिकेट पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया भाजपा में शामिल

पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया भाजपा में शामिल

0

मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया भाजपा में शामिल हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिनेश मोंगिया ने आज दिल्ली में केंद्र में सत्ताधारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ले ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया के भाजपा में शामिल होने के बाद पंजाब चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की संभावना है.

दिनेश मोंगिया के साथ-साथ फतह जंग बाजवा, हरगोविंद लाधी, कमल बक्सी बीजेपी में शामिल, मधुमित और राजदेव खालसा भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिनेश मोंगिया ने सितंबर 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास का ऐलान किया था. मोंगिया लंबे समय से टीम से बाहर थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद वह टीम में जगह नहीं बना पाए. मोंगिया ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था.

दिनेश मोंगिया ने साल 2007 में बीसीसीआई द्वारा बैन आईसीएल लीग में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उन पर बैन लगा दिया गया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज दिनेश 2003 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उपविजेता रहा था. दिनेश का इंटरनेशनल करियर करीब पांच साल का रहा. हालांकि इस दौरान वह टीम इंडिया में नियिमत रूप से हिस्सा नहीं रहे.

दिनेश मोंगिया ने अपने वनडे करियर में 57 मैच खेले जिसमें उन्होंने 27.95 की औसत से 1230 रन बनाए. वहीं 14 विकेट भी अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज डिसाइडर मैच में था, जहां उन्होंने 159 रन बनाए थे. यह उनके करियर का एकमात्र शतक था.

उन्होंने अपना एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 38 रन की पारी खेली थी. मोंगिया ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेला था, वह लंकाशर और लीसेस्टरशर टीम का हिस्सा रहे.

दिनेश मोंगिया ने अपने करियर में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड 121 मैचों में 21 शतकों का है. मोंगिया पंजाब क्रिकेट असोसिएशन (पीसीए) के चयनकर्ता भी बनाए गए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version