Home क्राइम शिमला: नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और सीबीआई निदेशक अश्वनी कुमार ने की...

शिमला: नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और सीबीआई निदेशक अश्वनी कुमार ने की आत्महत्या

0
पूर्व सीबीआई निदेशक अश्वनी कुमार

शिमला| हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीबीआई निदेशक अश्वनी कुमार ने सुसाइड कर लिया है.

बताया जा रहा है कि उन्होंने शिमला में एक घर में सुसाइड किया है. सूचना के बाद हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू मौके पर पहुंचे हैं. इसके अलावा, शिमला के एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. शिमला के एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम की यह घटना है. छोटा शिमला के ब्रोकहॉस्ट में एक घर में यह घटना पेश आई है.

सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. बताया यह भी जा रहा है कि कुछ समय से वह डिप्रेशन में चल रहे थे.

अश्वनी कुमार हिमाचल के डीजीपी भी रह चुके हैं. जुलाई 2006 से 2008 तक वह डीजीपी हिमाचल थे. इसके अलावा, अगस्त 2008 से नवंबर 2010 तक वह सीबीआई के निदेशक भी रहे. 70 वर्षीय अश्वनी कुमार का जन्म हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के नाहन में हुआ था.

वह आईपीएस अधिकारी थे और सीबीआई व एसपीजी में विभिन्न पदों पर रहे. अश्वनी कुमार सीबीआई के पहले ऐसे प्रमुख थे, जिन्हें बाद में राज्यपाल बनाया गया.

मार्च 2013 में उन्हें नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. हालांकि, वर्ष 2014 में उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद, वह शिमला में एक निजी विश्वविद्यालय के वीसी भी रहे थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version