अगले 48 घंटे के भीतर सीबीआई कोर्ट के सामने पेश हो सकते है परमबीर सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई

फिरौती केस में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. शीर्ष अदालत ने सोमवार को उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. साथ ही अगले 48 घंटे के भीतर उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश होने के लिए कहा.

परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाया था. इसके बाद परमबीर सिंह के खिलाफ दो जगहों पर वसूली के केस दर्ज हुए थे जिसके बाद से वह फरार थे.

मुंबई की निचली अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह के वकील से कहा था कि जब तक उसे यह नहीं बताया जाएगा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर कहां हैं, तब तक वह इस मामले की सुनवाई नहीं करेगा.

सोमवार को अदालत ने सिंह को गिरफ्तारी से राहत देते हुए उन्हें जांच में सहयोग करने का आदेश दिया. सुनवाई के दौरान सिंह के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल देश में ही हैं. परमबीर सिंह के वकील ने अदालत को बताया, ‘वह कानून से बचना नहीं चाहते. दरअसल, महाराष्ट्र में उनकी जान को खतरा है.’ वकील ने कोर्ट से कहा कि कोर्ट अगर चाहे तो परमबीर सिंह 48 घंटे के भीतर सीबीआई के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं.

मुख्य समाचार

ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

गोपालगंज में गैंगरेप आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, तीन को लगी गोली

​बिहार के गोपालगंज जिले में उत्तर प्रदेश की एक...

विज्ञापन

Topics

More

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles