Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी हुई कोरोना संक्रमित, ...

उत्तराखंड: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी हुई कोरोना संक्रमित, हरिद्वार के पास हुई क्वारंटीन

0
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने खुद को ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर क्वारंटीन कर लिया है.

इस बात की जानकारी खुद पार्टी की वरिष्ठ नेता ने ट्वीट करके दी. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना परीक्षण करवाने और सावधानी बरतने को कहा है.

उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आपकी जानकारी मे यह डाल रही हूं की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन से आग्रह करके कोरोना टेस्ट की टीम को बुलवाया क्योंकि मुझे तीन दिन से हल्का बुखार था.

मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं.’

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मैं अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वारंटीन हूं जो की मेरे परिवार के जैसा है.

चार दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरो के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी.

मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आए हुए भाई-बहन पढ़ें या उन्हें जानकारी हो जाए, उन सबसे मेरी अपील है की वो अपना कोरोना टेस्ट करवाएं एवं सावधानी बरतें.’

इससे पहले 23 सितंबर को उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि केदारनाथ में उनके साथ रहे उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

भाजपा नेत्री ने ट्वीट कर लिखा था, ‘ केदारनाथ बाबा के दर्शन करके कल जब मैं रुद्रप्रयाग पहुंची तो शाम को सात बजे खबर मिली कि मेरे साथ केदारनाथ में रहे उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, धन सिंह रावत केदारनाथ जी में मेरे साथ ही थे.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version