Home क्राइम घने कोहरे की वजह से पेरिफेरल और आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण...

घने कोहरे की वजह से पेरिफेरल और आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा-दर्जनों की गाड़ियों में टक्कर, 4 की मौत

0

घने कोहरे के कारण बागपत के पास यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 18 से अधिक वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोग घायल हो गए है. वहीं उन्नाव जिले के पास पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर ट्रक और बस की भिडंत होने चार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि सात यात्री इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. यह एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है जब इस तरह का सड़क हादसा हुआ है.

22 दिसंबर को घने कोहरे के बीच ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सिंगोली तगा और शरफाबाद गांव के बीच कार, बस और ट्रक सहित दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए थे. दुर्घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए थेऔर उन्हें गाजियाबाद अस्पताल में भर्ती किया गया था.

आपको बता दें कि नए साल के अवसर पर उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता घटकर महज 10 मीटर रह गयी और न्यूनतम तापमान भी 1.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान है.

एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों को 3 जनवरी से प्रभावित करने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को राज्य में शुष्क रहने की संभावना थी.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version