Home ताजा हलचल एंटीगुआ से लापता हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी

एंटीगुआ से लापता हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी

0

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी लापता हो गया है, जिसके बाद एंटीगुआ पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू कर दी है. अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है. चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने भी एंटीगुआ से स्थानीय रिपोर्टों के तुरंत बाद इसकी पुष्टि की है.

चोकसी ने एंटीगुआ में एक नागरिक के रूप में शरण मांगी है. वकील ने कहा कि वह सोमवार को अपने घर से ‘द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्तरां में रात का खाने के लिए जाने के लिए निकला. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा.

antiguanewsroom.com की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हीरा कारोबारी मेहुल टोकसी की कार देर शाम जॉली हार्बर में मिली है. हालांकि वह उसमें नहीं था.

न्यूज़ एजेंसी एएन आई से बात करते हुए चोकसी के वकील अग्रवाल ने कहा, “मेहुल चोकसी लापता है. उसके परिवार के सदस्य चिंतित हैं. उन्होंने मुझे चर्चा के लिए बुलाया है. एंटीगुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है. परिवार अंधेरे में है और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है.”

एंटीगुआ और बारबुडा में रहने वाले 61 वर्षीय भारतीय कारोबारी और गीतांजलि समूह के मालिक मेहुल चोकसी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वांटेड घोषित कर रखा है. मेहुल चोकसी ने मेगा-घोटाले के सामने आने से एक महीना पहले 4 जनवरी, 2018 को एंटीगुआ भागने से पहले ₹13,578 करोड़ पीएनबी धोखाधड़ी में करीब ₹7,080 करोड़ की हेराफेरी की.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version